Sunday, 20 March 2016

वैवाहिक जीवन जीने वालो के लिए एक सच्चा सन्देश *

अंत में हम दोनों ही होंगे !!!!
भले ही झगड़े, गुस्सा करे,
एक दूसरे पर टूट पड़े,
एक दूसरे पर दादागिरी करने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे !
💏
.
जो कहना है, वह कह ले,
जो करना है , वह कर ले
एक दूसरे के चश्मे और लकड़ी ढूंढने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे ।

में रूठूँ तो तुम मना लेना,
तुम रूठो तो में मना लूँगा,
एक दूसरे को लाड लड़ाने के लिए
अंत में हम ही होंगे ।

आँखे जब धुंधला जायेगी,
याददास्त जब कमजोर हो जायेगी,
तब एक दूसरे को, एक दूसरे में ढूंढने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे ।

घुटने जब दुखने लगेंगे, कमर भी जब झुकना बंद हो जायेगी,
तब एक दूसरे के पाँव के नाख़ून काटने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे ।

मेरी हेल्थ रिपोर्ट एक दम नार्मल है,
में तो बिल्कुल ठीक हूँ,
ऐसा कह कर, एक दूसरे को बहकाने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे 

साथ जब छूट जाएगा,
विदाई की घड़ी जब आ जायेगी,
तब एक दूसरे को माफ़ करने के लिए
अंत में हम दोनों ही होंगे 

💑👨
👩💑

No comments:

Post a Comment

mast kalander chuu le