Monday, 11 March 2013

RAM SINGH SELF HANGIN

नई दिल्ली: दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है. जेल नंबर तीन में आज सुबह 5 बजे राम सिंह ने अपने ही कपड़ों का फंदा लगाकर फाँसी लगा ली. राम सिंह को आज साकेत कोर्ट में पेश होना था.

ग़ौरतलब है कि पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में एक छात्रा गैंगरेप की शिकार हुई जिसने इलाज के दौरान सिंगापुर में दम तोड़ दिया था.

राम सिंह की मौत की मजिस्ट्रेट जांच होगी. राम सिंह के वकील वीके आनंद ने ख़ुदकुशी के पीछे साज़िश का शक जताया है.

राम सिंह की ख़ुदकुशी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. एबीपी न्यूज़ का सवाल ये है कि क्या राम सिंह पर नजर रखने के लिए जेल में सीसीटीवी नहीं था? क्या जेल अधिकारियों को अंदाजा नहीं था कि राम सिंह ख़ुदकुशी कर सकता है?

No comments:

Post a Comment

mast kalander chuu le