Tuesday, 12 March 2013

NEWS CHANNEL YA ENTERTAINMENT CHANNEL

कल  राम सिंह ने अपने आप को फांसी लगा ली , या किसी ने लगा दी, तो कल पुरे दिन न्यूज़ चैनल वालो  ने, इसे  पुरे दिन टेलीकास्ट किया, एक आपराधि जिसने घिनोना अपराध किया था, क्या यह सही था  की न्यूज़ चैनल्स  वाले इसे पुरे दिन टेलीकास्ट करे? ,उदहारण के तोर पर , राम सिंह ने कैसे फांसी लगाई, किस रंग के नाडे से लगाई, उसने फासी का फंदा  कैसे  बनया , और तो और एक न्यूज़ चैनल इसको एनीमेशन फिल्म बना कर दिखा रहा था ,क्या उन के पास कोई और दूसरी  न्यूज़ नही थी?  न्यूज़ चैनल वालो का स्टैण्डर्ड   इतना गिर गया है  की , पता नही लगता की ये न्यूज़ चैनल है ,या धार्मिक चैनल ,या एंटरटेन मेंट चैनल है,कभी न्यूज़ चैनल पर बाबा को लीयते है , जो आप को सुभह -सुभह  आपकी राशी बताता है, ताकि अगर आप का दिन न भी ख़राब हो , तो भी होजाये,इनसे पूछो की ये कोन  सी न्यूज़ है , राशी बताना ,या किसी सीरियल के विषय मे बताना,इन को न्यूज़ कहा  देखती है, .........CONTINUES IN NEXT POST

No comments:

Post a Comment

mast kalander chuu le