इलायची की एक बहुत ही आकर्षक गंध है जो तंत्रिकाओं को शांत करना कर सकते है। जब एक व्यक्ति को उदास है, उस में इलायची डाल द्वारा बनाई गई चाय लगभग चमत्कारी प्रभाव हो सकता है।इलायची में एंटीआक्सीडेंट होता है। इसीलिए इससे रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है। साथ ही चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं पड़ती व चेहरे की चमक भी
बढ़ती है। इलायची डालने से एक कप चाय का गुण कई गुना बढ़ जाता है।
बढ़ती है। इलायची डालने से एक कप चाय का गुण कई गुना बढ़ जाता है।
No comments:
Post a Comment